राजधानी जयपुर में लगने लगे कचरे के ढेर, कर्मचारियों के 3 माह का वेतन बकाया, हुई हड़ताल

By: Ankur Thu, 16 Sept 2021 1:02:28

राजधानी जयपुर में लगने लगे कचरे के ढेर, कर्मचारियों के 3 माह का वेतन बकाया, हुई हड़ताल

राजधानी जयपुर के निगम क्षेत्र में घरों से कचरा संग्रहण का काम बीवीजी कंपनी के जिम्मे हैं। लेकिन कंपनी ने निगम से दाे बार भुगतान उठाने के बाद भी कर्मचारियों काे 3 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया जिसके चलते 1500 कर्मचारी हड़ताल पर चले गए और बुधवार काे घरों से कचरा संग्रहण नहीं हाे पाया। लोग दिन भर परेशान होते रहे। शहर में कई जगहों पर कचरे के ढेर लग गए। अगर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान नहीं होता है तो आने वाले त्योहारी सीजन में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

संयुक्त वाल्मिकी व सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया का कहना है कि बीवीजी कंपनी ने दाे बार निगम से भुगतान उठाने के बाद भी कर्मचारियों काे 3 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया। डंडोरिया ने बताया कि 28 अगस्त और 2 सितंबर काे कंपनी और दाेनाें निगम के अधिकारियों काे तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों काे हाे रही समस्याओं काे लेकर ज्ञापन दिया गया है। वेतन नहीं मिलने से 70 प्रतिशत कर्मचारी कंपनी छोड़ने की कह चुके हैं। ऐसे में आने वाले समय में शहर की सफाई व्यवस्था के लिए कंपनी काे कर्मचारी मिलना मुश्किल हाेगा।

ये भी पढ़े :

# भीलवाड़ा : एलाइजा टेस्ट में हो चुकी 500 से ज्यादा डेंगू पीड़ित मरीजों की पहचान, चिकित्सा विभाग की 100 टीम सक्रिय

# सीकर में हुआ पश्चिम बंगाल की युवती के साथ गैंगरेप, फ्लैट में ले जाकर चार युवकों ने दिखाई हैवानियत, दो गिरफ्तार

# जयपुर : जिसे भैया कहती थी 3 साल की मासूम, उसी ने दिया घिनौनी हरकत का दर्द, मामला दर्ज

# ‘Wadaa' सॉन्ग पर निया शर्मा ने टोनी कक्कड़ संग किया रोमांटिक डांस, वीडियो हुआ वायरल

# अजमेर : पीहर से प्रेमी को बुला बहु ने कर डाली ससुर की हत्या, खेत पर बने तालाब में फेंका शव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com